लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में बच्चा चोर को देखने की बात सामने आई है. मामला थाना क्षेत्र इंदिरा नगर सुगा मऊ का बताया जा रहा है जहां लोगों का कहना है देर रात 2 से 3 लोग काले नकाबपोश और काले कपड़ों में देखे गए हैं जिन की वेशभूषा से वह बच्चा चोर लग रहे थे और आसपास में बच्चों पर नजर डाल रहे थे.
लखनऊ में देखे गए बच्चा चोर, पुलिस ने बताया अफवाह - लखनऊ ताजा खबर
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में कुछ लोग बच्चा चोरों को देखने का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने तीन-चार नकाबपोश लोगों को देखा है. फिलहाल पुलिस इसे अफवाह बता रही है.
![लखनऊ में देखे गए बच्चा चोर, पुलिस ने बताया अफवाह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4390480-thumbnail-3x2-image.bmp)
राजधानी के इंदिरा नगर में लोगों ने देखे बच्चा चोर.
राजधानी के इंदिरा नगर में लोगों ने देखे बच्चा चोर.
इसे भी पढ़ें - चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, खोजबीन में जुटी पुलिस
- लखनऊ के थाना क्षेत्र इंदिरा नगर के सुगा मऊ में सोमवार देर रात बच्चा चोर देखने की बात सामने आई है.
- बच्चा चोरों को देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
- लोगों ने नकाबपोश लोगों का पीछा भी किया, लेकिन वो किसी के हाथ नहीं आए.
- वहीं मामले में इंदिरा नगर पुलिस का कहना है कि ये अफवाह मात्र है.
वो बच्चा चोर ही लग रहे थे. उन्होंने काले कपड़े पहने हुए थे और अपने चेहरे को भी नकाब से ढक रखा था.
- स्थानीय