उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मासूम बच्ची की हत्या मामले का बाल आयोग ने लिया संज्ञान - उत्तर प्रदेश समाचार

अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या मामले का बाल आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग एक टीम के साथ अलीगढ़ गई है. वहीं आयोग का कहना है कि किसी भी हाल में अपराधी नहीं बचेगा.

ईटीवी भारत ने बाल आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा से की बातचीत.

By

Published : Jun 8, 2019, 5:29 PM IST

लखनऊ:अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या ने सब को झकझोर दिया है. वहीं इस घटना का बाल आयोग ने खुद संज्ञान लिया है. आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता के नेतृत्व में टीम अलीगढ़ पहुंची है. वहीं ईटीवी भारत ने इस मामले पर बाल आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा से बातचीत की.

ईटीवी भारत ने बाल आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा से की बातचीत.


ईटीवी भारत ने बाल आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा से की बातचीत-

  • किसी भी हाल में अपराधी नहीं बचेगा.
  • अगर इसमें पुलिस ने लापरवाही की है तो उसके खिलाफ भी आयोग संज्ञान लेगा.
  • इस सरकार में जिस प्रकार से अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है, आयोग को उम्मीद है कि इसमें भी कार्रवाई होगी.
  • तीन आरोपी पकड़े गए है.
  • ऐसी घटनाओं को गंदी मानसिकता वाले लोग अंजाम देते हैं.

आयोग ऐसे अपराधों को रोकने के लिए क्या कदम उठा रहा है के सवाल पर प्रीति वर्मा ने कहा कि आयोग जागरूकता का कार्यक्रम चलाता है. बच्चों के परिवार और पूरे समाज को जागरूक करने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details