लखनऊ :उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बच्चों को रात भर थाने में बैठाए जाने को लेकर बाल संरक्षण आयोग की नाराजगी के बाद डीजीपी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. डीजीपी विजय कुमार ने निर्देश दिए है कि रात में किसी भी बच्चे को थाने में न रखा जाए. यदि निर्देशों का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डीजीपी विजय कुमार ने सभी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस कमिश्नर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि थानों में रात में किसी भी बच्चे को न रखें. यदि इस निर्देश का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने बीते 17 मई को डीजीपी को पत्र लिखकर बच्चों को थाने में बैठाए जाने पर आपत्ति जताई थी. आयोग ने कहा था कि कुछ मामलों में बच्चे-बच्चियों को कई दिनों तक थाने में रखा जाता है.