लखनऊ: राजधानी में बेखौफ हो चुके बदमाश आएदिन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. चाहे लूट की वारदात हो या फिर गोली मारकर हत्या करना. बदमाश हर बार वारदात को अंजाम देकर मौके से भागने में कामयाब हो जाते हैं. पुलिस केवल मौके पर लकीर पीटती नजर आती है. ऐसी ही एक घटना लखनऊ से सामने आई हैं. जहां बदमाशों ने पांच साल के बच्चे को अगवा कर लिया.
5 साल के मासूम को बाइक पर बैठा कर किया अगवा
जानकारी के मुताबिक, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जल्लाबाद निवासी रूपेश 19 दिसंबर को दोपहर में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. तभी मटरू रूपेश को सिंघाड़ा दिलाने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठा कर फरार हो गया. बच्चों ने उसके पिता को सूचना दी कि उनके बेटे को मटरू मोटरसाइकिल पर बैठाकर कहीं ले गया है.