उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल में जख्मी मिले छात्र की इलाज के दौरान मौत का मामला, विभागीय जांच के आदेश - माल में छात्र की इलाज के दौरान मौत

राजधानी के माल में स्कूल परिसर में बीते मंगलवार के दिन घायल अवस्था में मिले कक्षा चार के छात्र शनि की इलाज के दौरान मौत (Child injured in school dies) हो गई. छात्र की मां ने खंड शिक्षा अधिकारी से प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

a
a

By

Published : Nov 29, 2022, 4:39 PM IST

लखनऊ : राजधानी के माल में स्कूल परिसर में बीते मंगलवार के दिन घायल अवस्था में मिले कक्षा चार के छात्र शनि की इलाज के दौरान मौत (Child injured in school dies) हो गई. छात्र की मां ने खंड शिक्षा अधिकारी से प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर विद्यालय के खिलाफ विभागीय जांच कराने के आदेश दिए गए हैं.

इंस्पेक्टर माल प्रवीण कुमार के मुताबिक, बसंतपुर के मजरे जगदीशपुर गांव के निवासी सर्वेश की पत्नी पूनम ने बताया कि बेटा शनि (10 वर्ष) प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता था. 22 नवम्बर की सुबह नौ बजे के करीब स्कूल गया था, जहां सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गया था. परिजनों का आरोप था कि काफी देर तक वह जख्मी हालत में पड़ा रहा. इस दरमियान प्रिंसिपल व किसी शिक्षक ने न तो उसका इलाज कराया और न ही परिजनों को कोई सूचना दी. बेटे के दोस्तों की सूचना पर स्कूल पहुंचकर शनि को दुबग्गा स्थित एशियन अस्पताल ले गए थे, जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्चे के शव को पीएम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.

बेटे शनि की मां ने इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी से विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह कटियार ने विद्यालय के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : मांस तस्करों ने दो बैलों को मार डाला, अज्ञात तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details