उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरों की लापरवाही से गिरी दीवार, बच्चा हुआ घायल - लखनऊ पुलिस

लखनऊ में एक बच्चे के ऊपर मजूदरों की लापरवाही के कारण दीवार गिर गई. हादसे में बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

दीवार गिरने से बच्चा हुआ घायल
दीवार गिरने से बच्चा हुआ घायल

By

Published : Mar 24, 2021, 4:49 PM IST

लखनऊ: राजधानी के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में एक मासूम पर दीवार गिर गई. दीवार गिरने मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:जल निगम के अधिशासी अभियंता की प्रताड़ना से तंग आकर कर्मचारी ने की खुदकुशी

लोगों ने बच्चे को निकाला

दीवार गिरने के बाद लोगों ने मलबा हटाकर मासूम को निकाला. मासूम को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर मासूम को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के शिकायती पत्र के आधार पर मजदूरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

यह है पूरा मामला

इंदिरा नगर इलाके के खरगापुर गांव में कुछ मजदूर एक मकान की जर्जर दीवार गिराने का काम कर रहे थे. उसी दौरान उस रास्ते से ललित कुमार अपने 3 साल के भतीजे यश के साथ गुजर रहे थे. उस रास्ते से गुजरने के दौरान वह और उनका भतीजा उस दीवार की चपेट में आ गए. दीवार गिरने से आस-पास मौजूद लोगों में भी अफरा-तफरी का माहौल मच गया. वहीं आस-पास मौजूद लोगों ने मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला. लोगों ने आनन-फानन में दोनों को लोहिया हॉस्पिटल पहुंचाया. साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम पर भी इस घटना की जानकारी दी. लोहिया में घायल ललित का इलाज करने के बाद उसको छुट्टी दे दी गई, लेकिन 3 साल के मासूम की हालत गंभीर देख उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


पुलिस ने दर्ज किया केस

इंदिरा नगर इंस्पेक्टर अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि थाने पर ललित पुत्र मुन्ना कश्यप ने सूचना दी कि वह अपने भतीजे यश के साथ दुकान से वापस आ रहे थे. तभी अचानक रास्ते में मजदूर निर्माण कार्य करने के लिए पुरानी दीवार गिराने लगे. उसी दौरान उनको चोट आ गई और उनका भतीजा उस दीवार के नीचे दब गया, जिसको मलबा हटाकर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. ट्रॉमा सेंटर में उसका उपचार चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details