लखनऊ:शादी समारोह में परिवार संग शामिल होने गए अर्जुनगंज निवासी अमित लोधी की बाइक में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में अमित लोधी उनकी पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पास के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान बेटे अंश की मौत हो गई.
शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार
अमित के भाई ने बताया कि शनिवार की रात अमित अपने परिचित की शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. घर से बाइक लेकर अर्जुनगंज बाजार में पहुंचे थे. तभी पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें 3 लोग घायल हो गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अमित और उसकी पत्नी को छुट्टी दे दी गई, लेकिन बेटे अंश की मौत हो गई.