उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टर ने ली मासूम की जान, गलत इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद बच्चे की मौत - एसआई आरके सोनकर

गुरुवार को लखनऊ के कोतवाली मलिहाबाद थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने पर 4 साल के मासूम की मौत हो गई (child dies due to treatment of fake doctor). परिजनों का आरोप है कि बुखार से पीड़ित बच्चे को गलत इंजेक्शन लगाकर झोलाछाप डॉक्टर ने किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी थी.

Etv Bharat
लखनऊ में झोलाछाप ने ली मासूम की जान

By

Published : Sep 23, 2022, 8:22 AM IST

लखनऊःराजधानी के ग्रामीण क्षेत्र के मलिहाबाद में गुरुवार को झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से चार साल के मासूम की मौत हो गई (child dies due to treatment of fake doctor). इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना कोतवाली मलिहाबाद थाना प्रभारी ने मामले की जांच की और इलाज करने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि डॉक्टर के पास कोई भी डॉक्टरी की डिग्री नहीं थी.

जानकारी के अनुसार, लखनऊ के मलिहाबाद के गोसवा गांव में गुरुवार देर शाम झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से चार वर्षीय मासूम अभि की जान चली गयी. कैलाश रावत के बेटे अभि रावत (4) को बुखार आ रहा था. गुरुवार देर शाम कैलाश अभि को लेकर गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर गंगाधर के पास पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर ने अभि को इंजेक्शन लगाकर किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी.

इसके बाद परिजन उसे लेकर किसी और अस्पताल जा रहे थे कि रात करीब 8 बजे अभि ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने कैलाश की शिकायत पर झोलाछाप डॉक्टर गंगाधर को थाने ले आई है. एसआई आरके सोनकर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी झोलाछाप को पकड़ लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंःपैसों का लालच देकर मासूम बच्चे के साथ किशोर ने किया कुकर्म, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details