लखनऊ :राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के सोहावा में एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला. जहां मिट्टी से लदे अनियंत्रित डम्फर ने एक मासूम बच्चे को रौद दिया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बुरी तरह घायल मासूम को मोहनलालगंज के सीएचसी ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद चालक डम्फर छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डम्फर को कब्जे में ले लिया, साथ ही अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
अनियंत्रित डम्फर मासूम को रौंदा, मौत - लखनऊ न्यूज
लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के सोहावा में मिट्टी से लदे अनियंत्रित डम्फर ने एक मासूम बच्चे को रौद दिया, जिससे मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
इंस्पेक्टर गऊदीन शुक्ला के मुताबिक रिंग रोड के निर्माण में जेसीबी से खुदाई के बाद डम्फरों से मिट्टी डाली जा रही है. वहीं सड़क किनारे एक रवि नाम का शख्स सिघाड़ा बेच रहा था, उसके साथ उसका दो वर्षीय पुत्र कृष्णा भी था. इसी दौरान एक बाइक सवार ने सड़क की दूसरी तरफ से सिघाड़ा मांगा, जिसे देने के लिए रवि सड़क की दूसरी पटरी पर गया. इस दौरान उसका मासूम बेटा कृष्णा भी पीछे-पीछे चला गया. तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित मिट्टी लदे डम्फर ने सड़क पार कर रहे मासूम को रौद दिया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में मासूम को मोहनलालगंज के सीएचसी पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डम्फर को कब्जे में लेकर अज्ञात डम्फर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार डम्फर चालक की तलाश कर रही हैं.