लखनऊ: शनिवार को लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने के कारण बच्चे की मौत हुई है. बच्चे के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया.
- शनिवार को लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी.
- परिजनों के अनुसार बच्चे की मौत डॉक्टर की लापरवाही की वजह से हुई.
- मृतक बच्चे के परिजनों का कहना है कि गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत हुई.
- परिजन बच्चे के शव को लेकर लोकबंधु चौराहे पर बैठ गए और जमकर हंगामा किया.
- मौके पर पहुंचे पुलिस बल और पीएसी के जवानों के समझाने के बाद भी परिजनों ने धरना समाप्त नहीं किया.
- परिजनों की मांग है कि आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया जाए और 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए.
इसे भी पढे़ंं- पीलीभीत: अखिलेश यादव के आगमन में मची अफरा-तफरी, कई कार्यकर्ता घायल