सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर मुख्य सचिव ने दी शुभकामनाएं
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के मौके पर मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने जवानों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने सेना के प्रति पूर्ण सम्मान, स्नेह व सद्भावना व्यक्त करते हुए सेना के जवानों और उनके परिवार के सुखद जीवन की कामना की.
लखनऊ: सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास, बिग्रेडियर (अ.प्रा.) रवि ने मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी को प्रतीक चिन्ह झण्डा और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया.
मुख्य सचिव ने शहीदों के बलिदान को किया नमन
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री तिवारी ने अमर शहीदों तथा वीर सैनिकों के अपूर्व त्याग एवं बलिदान को याद करते हुए नमन किया. उन्होंने कहा कि हमारी मां स्वरूप देश की रक्षा में जिस तरह से सेना दिन-रात लगी रहती है, उसका कोई भी मूल्य नहीं चुकाया जा सकता है. हम सभी उनके सतत ऋणी रहेंगे.
ये हस्तियां थीं मौजूद
इस मौके पर प्रमुख सचिव ,समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण ,बी.एल. मीणा, मेजर जनरल नीलेन्द्र कुमार, प्रबन्ध निदेशक पूर्व सैनिक कल्याण निगम, विंग कमाण्डर (अ.प्रा.) श्याम किशोर पाण्डेय, अतिरिक्त निदेशक श्रीमती रेखा राॅय भी उपस्थित थीं.
सैनिकों के कल्याणकारी योजनाओं के निहित मनाते हैं झंडा दिवस
उल्लेखनीय है कि शहीद, सेवारत, पूर्व सैनिकों एवं युद्ध में विकलांग सैनिकों के प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता प्रदर्शित करने तथा सैनिकों के आश्रितों के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के निहित धनराशि एकत्रित करने के प्रतिवर्ष सशस्त्र झंडा दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष पूरे दिसम्बर माह को ‘गौरव माह’ के रूप में मनाया जा रहा है.