लखनऊ. मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को धान खरीद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये कि शासन द्वारा धान खरीद के लिए निर्धारित 4000 क्रय केन्द्रों का जिलाधिकारियों के माध्यम से अनुमोदन कराकर जल्द ही संचालित कराया जाए. साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जहां पर खरीद 1 अक्टूबर से शुरू है, वहां प्राथमिकता पर सभी खरीद केन्द्र तत्काल संचालित कराये जाएं. उन्होंने कहा कि धान खरीद के लिए इस वर्ष अभी तक कुल 2,59,698 किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया है, किसान पंजीकरण व सत्यापन में तेजी लायी जाये और पंजीयन के संबंध में किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये.
उन्होंने निर्देश दिया कि पश्चिमी यूपी के उत्पादक जनपदों में धान खरीद में तेजी जायी जाये, ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो. प्रदेश में अब तक कुल 253 मिलों का पंजीकरण हुआ है. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि मिल पंजीयन में तेजी लायी जाये, विशेषकर पश्चिमी यूपी के जनपदों में जहां खरीद प्रारम्भ है. उन्होंने यह भी कहा कि क्रय केन्द्रों पर खरीद संबंधी समस्त उपकरणों की व्यवस्थायें और किसानों को धान सुखाने की सुविधा एवं उनके बैठने और पेयजल की व्यवस्थायें सभी क्रय केन्द्रों पर पूर्ण करायी जाये.