आईएएस एसोसिएशन की 'अपडेट' पत्रिका के अप्रैल अंक का विमोचन - मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी
आईएएस एसोसिएशन की पत्रिका 'अपडेट' पत्रिका के साल 2021 के अप्रैल महीने के अंक का विमोचन बुधवार को राजधानी लखनऊ में किया गया. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने पत्रिका के अप्रैल अंक का विमोचन किया.
लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बुधवार को आईएएस एसोसिएशन की पत्रिका 'अपडेट' पत्रिका के साल 2021 के अप्रैल महीने के अंक का विमोचन किया.
'पिछला वर्ष रहा चुनौती पूर्ण'
समारोह में मुख्य सचिव ने कहा कि पिछला एक वर्ष अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा है. हमारी सेवा ने हमें मानवता की सहायता करने और संकट से निपटने के लिए अपना अधिकतम योगदान देने का अवसर प्रदान किया है.
'कोविड-19 के समय साहित्य कार्य प्रशंसनीय'
मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 की अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में व्यस्तता के बीच साहित्य कार्य के लिए समय निकालना अत्यंत ही प्रशंसनीय है. यह पत्रिका आईएएस अधिकारियों व उनके परिवारीजनों को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करती है.
ये अधिकारी थे समारोह में उपस्थित
इस अवसर पर राजस्व परिषद के अध्यक्ष डाॅ. दीपक त्रिवेदी, अपर मुख्य सचिव, नगर विकास डाॅ. रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक, मुकुल सिंघल, अपर मुख्य सचिव कृषि डाॅ. देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव ,आबकारी ,संजय भूसरेड्डी, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति, मुकेश मेश्राम, मण्डलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार, राज्य लोक सेवा अभिकरण की सदस्य अनीता भटनागर जैन आदि उपस्थित थीं.