निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के सम्बन्ध में हुई बैठक, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश - मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी
यूपी की राजधानी लखनऊ में निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के सम्बन्ध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
लखनऊ:प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में 4 जून को निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के सम्बन्ध में वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के जरिये से बैठक की गई. बैठक में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश में निजी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए जिन प्रायोजक संस्थाओं द्वारा सभी औपचारिकतायें पूर्ण कर ली गई हैं, उन्हें शीघ्र लेटर ऑफ इंटेन्ट (एल.ओ.आई.) निर्गत किये जायें. साथ ही जिन संस्थाओं की औपचारिकताएं अभी पूरी नहीं हैं, उनके साथ बैठक कर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के प्रयास सुनिश्चित किये जायें.
आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के दिये निर्देश
मुख्य सचिव ने कहा कि बैठक में प्रायोजक संस्थाओं एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियो को निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के सम्बन्ध में औपचारिकतायें पूर्ण करने के लिए जो समय दिया गया है, वह निर्धारित समय में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त बैठक में महर्षि महेश योगी विश्वविद्यालय, अयोध्या के प्राप्त प्रस्ताव पर शर्ताें के अधीन नियमानुसार आशय पत्र जारी किये जाने पर सहमति प्रदान की गयी. निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए शासन में प्राप्त जी.एस.विश्वविद्यालय, हापुड़ एवं जे.एम.ग्लोबल यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा के प्रस्तावों का परीक्षण कर नियमानुसार आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये. इसके अलावा बैठक में निजी क्षेत्र के अन्तर्गत विश्वविद्यालय की स्थापना लिए जिन प्रायोजक संस्थाओं के पास मानक के अनुसार भूमि उपलब्ध नहीं है अथवा संस्था के नाम से भूमि अभिलेखों में दर्ज नहीं है, उन प्रस्तावों को निरस्तीकरण करने के निर्देश दिये गये.
बैठक में ये अधिकारी थे उपस्थित
बैठक में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस. गर्ग, सचिव उच्च शिक्षा शमीम अहमद खान, विशेष सचिव उच्च शिक्षा अब्दुल समद व सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रायोजक संस्थाओं के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे.