उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सभी एक्सप्रेस-वे के निर्माण में तीव्रता लाई जाए: मुख्य सचिव - मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सभी एक्सप्रेस-वे के निर्माण में तीव्रता लाई जाए. एक्सप्रेसवेज का निर्माण निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार पूरा किया जाए और प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग समयसारिणी निर्धारित की जाए.

chief secretary rajendra kumar tiwari
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी.

By

Published : Feb 4, 2021, 1:54 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे और डिफेन्स काॅरिडोर की प्रगति की गहन समीक्षा की गई. मुख्य सचिव ने कहा कि सभी एक्सप्रेस- वे के निर्माण में तीव्रता लाई जाय.

'निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार पूरा हो काम'
बैठक में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सभी एक्सप्रेस-वे के निर्माण में तीव्रता लाई जाए. एक्सप्रेसवेज का निर्माण निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार पूरा किया जाए और प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग समयसारिणी निर्धारित की जाए. उन्होंने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के मुख्य कैरिज-वे का निर्माण माह नवम्बर- 2021 तक पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा. उन्होंने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति भी बढ़ाने के निर्देश दिए.

गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रगति की समीक्षा में मुख्य सचिव ने अधिग्रहण भूमि क्रय की प्रगति को बढ़ाने तथा इसके लिए जरूरी स्टाफ की व्यवस्था भी कराने के निर्देश दिए. डिफेन्स काॅरिडोर की समीक्षा में उन्होंने इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए भी टाइमलाइन निर्धारित करने को कहा.

'बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 40 प्रतिशत काम पूरा'
इससे पूर्व अपर मुख्य सचिव गृह एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का अब तक लगभग 40 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और एक्सप्रेस-वे का निर्माण तीव्र गति से हो रहा है. उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के मुख्य कैरिज-वे का निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में माह फरवरी-2022 तक और सम्पूर्ण प्रोेजेक्ट 30 सितम्बर- 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.

'पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 80 प्रतिशत काम पूरा'
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति समीक्षा में अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. शेष कार्य को बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मुख्य कैरिज-वे 31 मार्च -2021 तक पूरा हो जाएगा. सभी स्ट्रक्चर्स, आर.ओ.बी., फ्लाईओवर्स, दीर्घ सेतु, लघु सेतु आदि के कार्य तेजी से चल रहे हैं. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की समीक्षा में उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे का कार्य तीव्र गति से चल रहा है तथा मुख्य कैरिज-वे का निर्माण माह मार्च- 2022 तक पूरा कर लिया जायेगा.

9 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
गंगा एक्सप्रेस-वे के सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण हेतु भूमि क्रय करने की कार्यवाही चल रही है तथा माह फरवरी- 2021 तक 25 प्रतिशत भूमि की व्यवस्था हो जायेगी.उन्होंने कार्य निष्पादन में स्टाफ की कमी की ओर मुख्य सचिव का ध्यान आकृष्ट किया. डिफेन्स काॅरीडोर की प्रगति समीक्षा में उन्होंने बताया कि बंगलुरू में चल रहे एयरो इण्डिया-2021 में 4501 करोड़ रुपये निवेश के एमओयू साइन हो रहे हैं, जिससे करीब 9 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अपर मुख्य सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन कुमार कमलेश, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार, सचिव वित्त संजय कुमार सहित यूपीडा के सभी सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details