लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि समस्त जनपदों में लाॅकडाउन के दौरान ग्रोसरी (किराने के सामान) एवं दवाइयों की होम डिलीवरी की व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित कराई जाए.
होम डिलीवरी के लिए जनपद स्तर पर विकसित हो ऐप
जनपद स्तर पर होम डिलीवरी के लिए ग्रॉसरी एवं मेडिकल स्टोर की डायरेक्ट्री तैयार कराई जाए तथा उन्हें जनपद एवं उप्र सरकार की वेबसाइट पर डाला जाए. होम डिलीवरी के लिए जनपद स्तर पर मोबाइल ऐप विकसित किया जाए, ताकि लोकेशन के अनुसार सम्बन्धित स्टोर द्वारा आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके.
शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में होम डिलीवरी के लिए भी मैकेनिज्म तैयार किया जाए. उन्होंने कहा कि ग्रॉसरी एवं मेडिकल शाॅप में सोशल डिसटेन्सिंग की व्यवस्था बनाये रखने के लिए मार्कर लगवा दिए जाएं.
बाहर से आये व्यक्तियों पर भी रखी जाए नजर
मुख्य सचिव ने यह निर्देश बुधवार को लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रदेश में लाॅकडाउन की स्थिति की समीक्षा के दौरान दिए. मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत एएनएम एवं आशा कार्यकत्रियों द्वारा जनपदों में बाहर से आये व्यक्तियों पर भी निगरानी रखी जाए. जिला प्रशासन द्वारा सभी प्राइवेट मेडिकल काॅलेजों को निर्देशित कर दिया जाये कि लाॅकडाउन के दौरान सभी चिकित्सक मेडिकल काॅलेजों में उपस्थित रहें.
इसे भी पढ़ें:-कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए केजीएमयू में डॉक्टरों के लिए शुरू हुई 'इंटेलिजेंट पेशेंट स्क्रीनिंग प्रणाली'