उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश: लोगों की सुविधाओं के लिए बनाए जाएंगे नोडल अधिकारी

लॉकडाउन के दौरान लोगों की सुविधा के लिए मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिले में नोडल अधिकारी की तैनाती करेंगे. सभी राज्य नोडल अधिकारी से कोऑर्डिनेट करेंगे.

chief secratery
मुख्य सचिव

By

Published : Apr 14, 2020, 3:46 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिलों में लोगों की मदद के लिए जनपद स्तर पर एक नोडल अधिकारी नामित करें. इसकी सूचना मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर विशाल भारद्वाज ने दी.

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि इन नोडल अधिकारियों का विवरण जैसे फोन नंबर आदि उपलब्ध कराया जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर संबंधित नोडल अधिकारी, राज्य नोडल अधिकारी को संपर्क करके मदद मुहैया करा सकें.

thumbnail raw.

सभी जिलाधिकारियों को भेजे गए लिखित आदेश में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा, यह सुनिश्चित किया जाये कि दूसरे राज्य व विदेशी नागरिकों को भोजन, चिकित्सा आदि के संबंध में क्या कठिनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details