मुख्य सचिव का आदेश: 7 दिन तक सभी डीएम, एसएसपी और एसपी नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय - नागरिकता संशोधन कानून
CAA के विरोध के बाद मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने एक आदेश जारी किया है. आदेश में लिखा है कि अगले 7 दिन तक सभी डीएम और एसएसपी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. साथ ही मुख्यालय छोड़ने से पूर्व शासन की अनुमति लेने का कष्ट करें.
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी.
लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में यूपी के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. विरोध प्रदर्शन के चलते मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आदेश पत्र जारी किया है.
- आदेश पत्र में लिखा है कि अगले 7 दिन तक सभी डीएम और एसएसपी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे.
- जारी आदेश में कहा गया है कि सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय पर ही रहेंगे.
- आदेश में लिखा है कि मुख्यालय छोड़ने से पूर्व शासन की अनुमति लेने का कष्ट करें.
- प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री के निर्देश पर अलर्ट जारी किया गया है.
- प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई.
- मुख्य सचिव से सभी जिलाधिकारी और एसएसपी की अगले 7 दिनों तक छुट्टी निरस्त करने की बात कही गई है.
- सभी जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है, जिससे कोई अप्रिय स्थिति न हो.
- मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की तरफ से आदेश जारी कर सब को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.