लखनऊ:जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास की फोटोकॉपी दुकानें भी बंद रहेंगी. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को इस सिलसिले में निर्देश भेजा है. जिसमें परीक्षा केंद्रों के बाहर मजिस्ट्रेट की तैनाती से लेकर कई कड़े कदम उठाने को कहा गया है.
मुख्य सचिव का डीएम को आदेश, परीक्षा केन्द्रों के बाहर बंद हो फोटोकॉपी की दुकान
लखनऊ में मुख्य सचिव ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए एक समिति का गठन किया जाए. जिसमें पुलिस प्रशासन के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी के साथ ही प्रभावशाली नागरिकों को सदस्य बनाया जाए.
इसे भी पढ़ें:-आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, आरोग्य स्वास्थ्य मेला का करेंगे उद्घाटन
मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू की जाए. जिससे बाहर से परीक्षा को प्रभावित करने वाले तत्वों पर रोक लगाई जा सके. पूरे जिले को जोन में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाए. परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित कर दिया जाए और सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास के फोटो कॉपी सेंटर बंद करा दिए जाएं. जिससे प्रश्न पत्रों का नकल संभव ना हो.
नकलविहीन परीक्षा के लिए एसटीएफ और स्थानीय अभिसूचना इकाई की मदद ली जाए. साथ ही परीक्षा केंद्रों में लगाए गए सीसीटीवी, डीवीआर राउटर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए.