उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव का डीएम को आदेश, परीक्षा केन्द्रों के बाहर बंद हो फोटोकॉपी की दुकान - lucknow news in hindi

लखनऊ में मुख्य सचिव ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए एक समिति का गठन किया जाए. जिसमें पुलिस प्रशासन के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी के साथ ही प्रभावशाली नागरिकों को सदस्य बनाया जाए.

etv bharat
बोर्ड परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव का डीएम को आदेश परीक्षा केन्द्रों के बाहर बंद हो फोटोकॉपी की दुकान

By

Published : Feb 9, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 9:28 PM IST

लखनऊ:जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास की फोटोकॉपी दुकानें भी बंद रहेंगी. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को इस सिलसिले में निर्देश भेजा है. जिसमें परीक्षा केंद्रों के बाहर मजिस्ट्रेट की तैनाती से लेकर कई कड़े कदम उठाने को कहा गया है.

बोर्ड परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव का डीएम को आदेश परीक्षा केन्द्रों के बाहर बंद हो फोटोकॉपी की दुकान
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने 8 फरवरी को सभी जिलाधिकारियों को यूपी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के संदर्भ में दिशा निर्देश जारी किया है. जिसमें नकलविहीन परीक्षा कराए जाने पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया है.उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा है कि हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ऐसी समिति गठित की जाए, जिसमें पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारी के अलावा अन्य प्रभावशाली नागरिकों को सदस्य बनाया जाए. साथ ही यह समिति नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित कराए.
मुख्य सचिव का डीएम को आदेश

इसे भी पढ़ें:-आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, आरोग्य स्वास्थ्य मेला का करेंगे उद्घाटन

मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू की जाए. जिससे बाहर से परीक्षा को प्रभावित करने वाले तत्वों पर रोक लगाई जा सके. पूरे जिले को जोन में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाए. परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित कर दिया जाए और सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास के फोटो कॉपी सेंटर बंद करा दिए जाएं. जिससे प्रश्न पत्रों का नकल संभव ना हो.

नकलविहीन परीक्षा के लिए एसटीएफ और स्थानीय अभिसूचना इकाई की मदद ली जाए. साथ ही परीक्षा केंद्रों में लगाए गए सीसीटीवी, डीवीआर राउटर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए.

Last Updated : Feb 9, 2020, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details