उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के संबंध में मुख्य सचिव ने की बैठक - निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के संबंध बैठक

राजधानी लखनऊ में मुख्य सचिव ने निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के संबंध में बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव ने निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के संबंध में कई निर्देश भी दिए.

मुख्य सचिव ने की बैठक.
मुख्य सचिव ने की बैठक.

By

Published : Dec 20, 2020, 4:01 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रविवार को निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के संबंध में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने की. बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि निजी क्षेत्र के निवेशकों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षण संस्थाओं की स्थापना हेतु प्रोत्साहित किया जाए. जमीन संबंधी मामलों में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए उच्च शिक्षा विभाग व राजस्व विभाग आपस में परस्पर समन्वय स्थापित कर निपटारा कराएं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रक्रिया को स्पष्ट व पारदर्शी बनाया जाए.


मुख्य सचिव ने निर्देश देते हुए कहा कि अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा द्वारा निजी विश्वविद्यालयों की प्रायोजक संस्थाओं के साथ प्रति सप्ताह बैठक की जाए. उन्होंने कहा कि जिन संस्थाओं की औपचारिकताएं अपूर्ण हैं. उनके साथ बैठक कर उन्हें पूर्ण कराने का प्रयास किया जाए. जिन प्रायोजक संस्थाओं द्वारा ऋण लिया गया है व भूमि बंधक रखी गई है. ऐसे मामलों में वित्त विभाग से समन्वय व परामर्श कर नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाए. बैठक में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस. गर्ग, विशेष सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details