लखनऊ :बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शासन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए चुनाव की सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सघन चेकिंग की जाए.
पोलिंग पार्टियों एवं सुरक्षा बलों के मूवमेन्ट के लिए पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि निर्वाचन के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए सभी जरूरी तैयारियों को समय से पूरा कर लिया जाए. निर्वाचन कार्यों में तैनात सभी कार्मिक एवं सुरक्षा बल पूर्ण वैक्सीनेटेड हों तथा जिन्हें बूस्टर डोज दिया जाना है.