उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड अस्पतालों में भविष्य के लिए मैनपावर पर बनाई जाए रणनीति : मुख्य सचिव - chief secretary meeting

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड अस्पतालों में भविष्य में मैनपावर की कमी न हो, इसके लिए रणनीति बनाने के निर्देश दिया.

लखनऊ
मुख्य सचिव ने की बैठक

By

Published : Jun 27, 2020, 7:59 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 2020-21 की कार्ययोजना का भारत सरकार से अनुमोदन प्राप्त करने के पश्चात आवश्यक कार्रवाई प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराएं. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि कार्यदाई संस्था का चयन कर स्वीकृत परियोजनाओं का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए. इसके साथ ही एनएचएम के तहत तैनात चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ की बायोमीट्रिक अटेंडेंस के माध्यम से उपस्थिति की मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने शनिवार को लोक भवन स्थित अपने कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग के दौरान यह निर्देश अफसरों को दिए हैं. उन्होंने कहा कि दवा की उपलब्धता, मेडिकल उपकरण खरीद एवं निर्माण कार्यों के लिए एक एकीकृत पोर्टल विकसित किया जाए. उन्होंने कहा कि एनएचएम के कार्यों का चिकित्सा विभाग के अपर मुख्य सचिव सचिव स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग की जाए.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा है कि कोविड-19 अस्पतालों में भविष्य की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को देखते हुए मैनपावर की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक रणनीति तैयार की जाए, जिससे आवश्यकतानुसार हॉस्पिटल को चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने कहा कि कोविड-19 अस्पतालों में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने से पहले सप्ताह में एक बार चिकित्सकों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीधे संवाद स्थापित कर उपचार प्रक्रिया के संबंध में जानकारी भी दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details