उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों की कराई जाए कोविड जांच: मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी - मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी

मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में आने वालों की कोविड जांच अवश्य कराई जाए.

मुख्य सचिव, राजेंद्र तिवारी
मुख्य सचिव, राजेंद्र तिवारी

By

Published : Nov 2, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 6:23 PM IST

लखनऊ: मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी एवं निजी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले सभी गंभीर मरीजों का कोविड टेस्ट किया जाए. मुख्य सचिव ने कहा कि सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में आने वालों की कोविड जांच अवश्य की जाए.

राजेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रशासन, पुलिस, सिविल सोसायटी के सहयोग से कोविड की रोकथाम के लिए मास्क पहनाना, नियमित हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखने के व्यवहार को प्रोत्साहित किया जाए. घर-घर यह संदेश प्रसारित किया जाए कि संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, लगातार सावधानी एवं सतर्कता बरतने की जरूरत है.

इससे पूर्व बैठक में बताया गया कि यूपी में पिछले 24 घंटे में 1788 में पॉजिटिव केस मिले हैं. कोरोना संक्रमितों में 2040 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं 25 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. वर्तमान में कुल 23,035 एक्टिव मामले हैं. इनका इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 1 लाख 34 हजार 64 सैंपल के टेस्ट किए गए हैं. अब तक कुल 1 करोड़ 51 लाख 49 हजार 160 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इस बैठक में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी जुड़े थे.

Last Updated : Nov 2, 2020, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details