उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण की सुस्त रफ्तार देख मुख्य सचिव हुए नाराज - मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी

राजधानी में प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने शासन के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की. इस बैठक में एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार पर वह नाराज नजर आए.

etv bharat
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी

By

Published : Mar 4, 2020, 10:08 AM IST

लखनऊ: एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने शासन के वरिष्ठ अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. मुख्य सचिव ने इस बैठक में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए जमीन अधिग्रहण में हो रही देरी पर भी नाराजगी जताई है.

सचिव ने दिए निर्देश
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने यूपी के सीईओ अवनीश अवस्थी की मौजूदगी में अफसरों के साथ मीटिंग की. मुख्य सचिव ने इस प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग कमेटी की मीटिंग में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के मुख्य मार्ग पर नवंबर-दिसंबर में हल्के वाहनों का आवागमन शुरू कराने के लिए सभी माइलस्टोन की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि कामकाज की निगरानी और स्पीड में काम होने को लेकर कर्मचारी और मशीनों की संख्या की सूचना फोटो सहित निर्माणकर्ता फर्म से प्रतिदिन प्राप्त करें.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी.

इसे भी पढ़ें -लखनऊ: योगी सरकार ने जल निगम की 1188 भर्तियां की रद्द, आजम पर कसेगा शिकंजा

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन निर्धारित कर मानक व गुणवत्ता के साथ जल्द निर्माण पूरा कराया जाए. आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details