लखनऊ: एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने शासन के वरिष्ठ अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. मुख्य सचिव ने इस बैठक में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए जमीन अधिग्रहण में हो रही देरी पर भी नाराजगी जताई है.
सचिव ने दिए निर्देश
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने यूपी के सीईओ अवनीश अवस्थी की मौजूदगी में अफसरों के साथ मीटिंग की. मुख्य सचिव ने इस प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग कमेटी की मीटिंग में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के मुख्य मार्ग पर नवंबर-दिसंबर में हल्के वाहनों का आवागमन शुरू कराने के लिए सभी माइलस्टोन की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि कामकाज की निगरानी और स्पीड में काम होने को लेकर कर्मचारी और मशीनों की संख्या की सूचना फोटो सहित निर्माणकर्ता फर्म से प्रतिदिन प्राप्त करें.