उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने उत्तर प्रदेश मंडप का किया उद्घाटन, लगाए गए 101 स्टॉल

दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) की तरफ से 41वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2022 ट्रेड-फेयर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मंडप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र (Chief Secretary Durgashankar Mishra) द्वारा फीता काटने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 15, 2022, 8:07 AM IST

लखनऊ : दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) की तरफ से 41वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2022 ट्रेड-फेयर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मंडप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र (Chief Secretary Durgashankar Mishra) द्वारा फीता काटने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में एक जिला एक उत्पाद योजना (ओडीओपी) पवेलियन में लगाए गए हस्त निर्मित उत्पादों के कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों से बात की.

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने उत्तर प्रदेश मंडप के स्टॉल्स को देखने के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 16 तारीख को ऑनलाइन ट्रेड फेयर भी होने जा रहा है, जिसमें यहीं बैठे-बैठे बनारस, जौनपुर, बांदा में कहीं भी आप एक जगह बैठकर उत्तर प्रदेश के प्रोडक्ट को ऑनलाइन देखते हुए ऑर्डर भी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में जैसे बुंदेलखंड का क्षेत्र हो, पश्चिम का क्षेत्र हो, रुहेलखंड का क्षेत्र हो प्रत्येक क्षेत्र में अलग-अलग तरह के व्यंजन हैं, जहां की मिठाइयां, नमकीन आदि चीजें अर्थात वस्तुओं का फूड फेस्टिवल रखा गया है, जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सकें. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश को फोकस स्टेट के रूप में दर्जा दिया गया है, जिसमें दो राज्य जोकि उत्तर प्रदेश तथा केरल हैं.


मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट का टारगेट रखा है. हम इन्वेस्टर समिट करने जा रहे हैं, जिसमें अपने देश के लोगों के साथ-साथ दुनिया भर के लोगों को भी आमंत्रित करेंगे. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में जितनी भी हमारी पॉलिसी है जैसे कि हाल ही में इंडस्ट्री की पॉलिसी हो या एमएसएमई की पॉलिसी हो या अन्य पॉलिसी हो सभी को रिवाइज किया गया है. सबको रिव्यू किया गया है. जिसके द्वारा हम देश में अच्छी से अच्छी पॉलिसी बना रहे हैं, जिससे इन्वेस्टर को ऐसा माहौल मिले जिससे कि ज्यादा से ज्यादा उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट कर सकें, क्योंकि हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर वर्तमान समय में अच्छा बन गया है और उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में 6 एक्सप्रेस-वे बनाए गए हैं. 7 एक्सप्रेस-वे पर अभी काम चल रहा है. हमारे यहां पांच-पांच शहरों में मेट्रो चल रही है तथा 9 स्थानों से एयरपोर्ट के द्वारा देश के 50 डेस्टिनेशन जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मंडप में जितने भी स्टॉल लगे हुए हैं उनसे बात करने पर ऐसा प्रतीत होता है कि उनके अंदर इन्वेस्टमेंट करने का एक बड़ा उत्साह है, क्योंकि उत्तर प्रदेश एक बदलता हुआ प्रदेश है. उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस समय अमृत काल प्रारंभ हो गया है. विभिन्न जनपदों से आडीओपी के माध्यम से उत्तर प्रदेश मंडप में 101 स्टॉल्स लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : तय समय में भर सके उत्तर प्रदेश के 78% गड्ढे, 30 तक बढ़ाई गई डेडलाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details