उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण से पहले अयोध्या की हर घर में नल से पहुंचेगा जल, मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण से पहले जिले के प्रत्येक गांव में नल से जल पहुंचाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र (Chief Secretary Durgashankar Mishra) ने नगर विकास विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि अयोध्या में जब श्री राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा हो तो उससे पहले हर घर नल से जल योजना शत-प्रतिशत पूरी हो जानी चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 19, 2022, 7:37 AM IST

लखनऊ :अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण से पहले जिले के प्रत्येक गांव में नल से जल पहुंचाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र (Chief Secretary Durgashankar Mishra) ने नगर विकास विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि अयोध्या में जब श्री राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा हो तो उससे पहले हर घर नल से जल योजना शत-प्रतिशत पूरी हो जानी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने इस बैठक में प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में सीवरेज संबंधित सैकड़ों करोड़ की परियोजनाओं को स्वीकृति दी है.

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durgashankar Mishra) की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसमें मुख्य सचिव ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से पहले हर घर नल से जल योजना पूरी हो जानी चाहिए. इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सचिव नगर विकास रंजन कुमार, एमडी जल निगम अनिल कुमार, संयुक्त प्रबंधक निदेशक जल निगम अमित कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

परियोजनाओं को दी गई स्वीकृति

- गाजियाबाद में सीवरेज योजना (करहैड़ा जोन) के लिए 55013.77 लाख रुपये

- गाजियाबाद के वार्ड-46 पेयजल योजना, फेज-1 के लिए 658.18 लाख रुपये

- श्रावस्ती के इकौना नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1391.60 लाख रुपये

- बाराबंकी के फतेहपुर नगर पंचायत में पेयजल योजना के लिए 5102.86 लाख रुपये

- बहराइच के कैसरगंज नगर पंचायत में पेयजल योजना के लिए 4205.99 लाख रुपये

- मेरठ के खरखौदा नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1559.99 लाख रुपये

- मेरठ के करनावल नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1506.02 लाख रुपये

- मेरठ के परीक्षितगढ़ नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 2280.49 लाख रुपये

- इटावा के भरथना नगर पालिका परिषद में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1117.09 लाख रुपये

- कानपुर देहात के राजपुर नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1397.87 लाख रुपये

- बरेली के फतेहगंज पूर्वी नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1193.65 लाख रुपये

- बरेली के मीरगंज नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1386.21 लाख रुपये

- बरेली के विशारतगंज नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1404.09 लाख रुपये

- बरेली के सेंथल नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 1296.64 लाख रुपये

- औरैया के बाबरपुर अजीतमल नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 2728.62 लाख रुपये

- इटावा के बिधूना नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 3685.47 लाख रुपये

- मेरठ के सरधना नगर पालिका परिषद पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 5640.13 लाख रुपये

- अयोध्या नगर निगम में पेयजल आपूर्ति योजना, 7 वार्ड के लिए 11026.37 लाख रुपये

- मुरादाबाद के काठ नगर पंचायत में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 2531.35 लाख रुपये

- मुरादाबाद नगर निगम में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 10513.04 लाख रुपये

- आगरा नगर निगम में पेयजल पुर्नगठन योजना (बुन्दू कटरा जोन) के लिए 26584.45 लाख रुपये

- बदायूं के दातागंज नगर पालिका परिषद में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 2712.82 लाख रुपये

- बदायूं नगर पालिका परिषद में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 6901.75 लाख रुपये

- जालौन के जालौन नगर पालिका परिषद में पेयजल पुर्नगठन योजना के लिए 7435.22 लाख रुपये सहित कुल 159273.67 लाख रुपये की कुल 24 परियोजनाओं को अनुमोदित किया गया.

यह भी पढ़ें : IAS सुरेश चंद्र ने दिया इस्तीफा, जानें कारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details