लखनऊः मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जिलों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने आवंटित जनपदों में 16 जनवरी तक तीन दिनों का जनपद भ्रमण कर कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण एवं बचाव आदि की व्यवस्थाओं की समीक्षा करके 17 जनवरी तक रिपोर्ट पेश करें. उन्होंने निर्देश दिए कि 15 जनवरी तक 15-18 वर्ष तक के किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लग जाए.
उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी भ्रमण के पश्चात आगे भी प्रतिदिन नियमित रूप से दूरभाष पर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर दैनिक आख्या कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित करेंगे.
उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत प्रथम डोज एवं 75 प्रतिशत व्यक्तियों को द्वितीय डोज 20 जनवरी तक लग जाए. इसके साथ ही 15 जनवरी तक 15-18 आयु वर्ग के किशोरों को शत-प्रतिशत टीके की प्रथम डोज दी जाए. निगरानी समितियां एवं इन्टीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर सक्रिय रहें.
उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी यह भी चेक करें कि निगरानी समितियों द्वारा बिना टीकाकरण व्यक्तियों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जा रही है अथवा नहीं. होम आइसोलेशन में गये लोगों के साथ चिकित्सकों का संवाद तथा निगरानी समितियों का सक्रिय योगदान रहे. कोरोना लक्षणयुक्त व्यक्तियों के होम आइसोलेशन में इलाज एवं उनकी निरन्तर माॅनिटरिंग, प्रत्येक कोविड पाॅजिटिव व्यक्तियों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाएं और समीक्षा की जाए.