लखनऊ: सीएम योगी व उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हुई अव्यवस्थाओं को लेकर शासन ने नाराजगी जताई है. सूत्रों के मुताबिक इसको लेकर मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने रविवार को एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस मामले में जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई भी हो सकती है. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण के दिन समारोह स्थल में तो अव्यवस्था थी ही, इसके साथ ही पूरा शहर भारी ट्रैफिक जाम जूझता रहा. यह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी ट्रैफिक जाम के शिकार रहे. इसके चलते शासन कार्रवाई के मूड में है.
सूत्रों की मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह को पूरी तरह से व्यवस्थित करने, वीवीआईपी को कोई परेशानी न होने और ट्रैफिक जाम सुचारू रूप से चलाए जाने को लेकर कई बार मीटिंग्स हुई थी. इसके बावजूद समारोह के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली. एक तरफ समारोह स्थल में ही अव्यवस्था रही, तो दूसरी तरफ पूरे शहर में भारी ट्रैफिक जाम से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. समारोह स्थल के आसपास ऐसी अफरा-तफरी रही कि बड़े-बड़े वीवीआइपी भी परेशान हुए. इस दौरान उन्हें पैदल समारोह स्थल तक पहुंचना पड़ा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को इस परेशानी का सामना करना पड़ा.
इस लेकर शासन ने नाराजगी जताई है और खुद मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. बैठक में इस बिंदु पर बातचीत किए जाने के संकेत हैं कि शपथ ग्रहण को लेकर सभी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी. फिर यह चूक कैसे हुई? जिसको जो जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उस पर अमल क्यों नहीं हुआ? इन सबका जवाब आज की बैठक में अफसरों से पूछा जाएगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सवाल उठ रहे हैं कि इकाना स्टेडियम की क्षमता 50 हजार है तो 70 हजार से ज्यादा पास कैसे जारी किए गए? समारोह में 6 हजार से ज्यादा कुर्सियां मैदान पर लगाई गई थी, लेकिन पास 70 हजार से अधिक जारी कर दिए गए. सूत्र बताते हैं कि शुरुआत में सिर्फ 1 हजार वीआईपी पास जारी करने की बात थी, लेकिन धीरे-धीरे पास की संख्या बढ़ती गई. सभी वीआईपी का गेट नंबर 3 से प्रवेश के लिए पास जारी हुआ था, अव्यवस्था इसलिए हुई कि गेट पर लिखा नंबर दिख नहीं रहा था.