लखनऊःकोरोना महामारी के कारण राज्य सरकार ने अग्रिम आदेशों तक उत्तर प्रदेश में सभी प्रकार के स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. इसको लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव को आदेश भी जारी कर दिया है.
लखनऊः मुख्य सचिव ने उत्तर प्रदेश में तबादलों पर लगाई रोक - वर्तमान स्थानांतरण सत्र रोक
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है.
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि सेवानिवृत्ति, चिकित्सीय असमर्थता, प्रोन्नति, त्यागपत्र निलंबन व सेवा से पृथक किए जाने के कारण उत्पन्न होने वाली रिक्त विशेष को प्रशासनिक विभाग स्थानांतरण नीति में सक्षम स्तर से अनुमोदन लेकर भर सकते हैं, लेकिन यह प्रतिबंधित रहेगा कि इस रिक्त पदों को भरने से उत्पन्न होने वाली रिक्तियों पर तैनाती नहीं की जा सकेगी.
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री से अनुमति के बाद विशेष परिस्थितियों को देखते हुए स्थानांतरण किए जा सकेंगे.