लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार निवेशकों को लुभाने और उन्हें बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिए 'इन्वेस्ट यूपी' के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर को बड़ा सैलरी पैकेज देकर नियुक्त करने जा रही है. इन्वेस्ट यूपी संस्था में प्रोफेशनल की नियुक्ति करके उद्यमियों को बेहतर माहौल और उनके अनुकूल सेवाओं को बेहतर करने, गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से 44 पेशेवर यानी प्रोफेशनल्स अधिकारियों की नियुक्त करने का फैसला किया गया है. सबसे खास बात यह है कि 'इन्वेस्ट यूपी' के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर यानी सीओओ का वेतनमान उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के वेतनमान से दोगुना है.
ये रहेगा पैकेज, ये होंगे पद
इन्वेस्ट यूपी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर का वेतन 4 लाख 16 हजार से 5 लाख 40 हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात प्रस्ताव में कही गई है. सरकार ने इन्वेस्ट यूपी संस्था में निवेशकों और उद्योगपतियों के लिए सेवाओं को बेहतर और अच्छी गुणवत्ता के साथ देने के लिए इन प्रोफेशनल अधिकारियों की नियुक्ति करने का फैसला किया है.
नियुक्त होने वाले अधिकारियों में मुख्य रूप से चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर, डिवीजन हेड, सीनियर एसोसिएट मैनेजर, सेक्टर क्लस्टर हेड, एसोसिएट और एनालिस्ट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
मुख्य सचिव का ये है वेतनमान
मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के सरकारी सिस्टम में मुख्य सचिव सर्वोच्च पद धारक होते हैं. उनका वेतनमान वर्तमान में 2 लाख 25 हजार प्रतिमाह है. शासन के अन्य अधिकारियों का वेतन मुख्य सचिव के बराबर या कम ही होता है. ऐसे में इन्वेस्ट यूपी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का वेतनमान मुख्य सचिव के स्तर से दोगुना होने को लेकर निवेशकों को लुभाने और बेहतर माहौल देने के लिए प्रोफेशनल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर को बड़ा सैलरी पैकेज पर नियुक्त करने की कवायद का हिस्सा है.