लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को किसी भी तरह से छूट नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि तोड़-फोड़, आगजनी और कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं दिया जाएगा. जिन लोगों ने तोड़फोड़ औऱ आगजनी की उनसे वसूली की जाएगी. प्रदेश की 23 करोड़ जनता की सुरक्षा का हमारा जिम्मा है. यूपी विधानसभा में वे सारे कानून लागू होंगे, जो केंद्र सरकार बनाएगी.
सीएम योगी ने कहा कि यह कानून कांग्रेस सरकार ने बनाया था. उसमें केवल एक संशोधन किया गया है. 10 वर्ष की जगह पांच वर्ष किया गया है. प्रदेश में कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी.
बजट पर चर्चा में भागीदारी करने वाले नेता विरोधी दलों को दिया धन्यवाद
यूपी विधानसभा में गत 18 फरवरी को पेश हुए बजट पर सदन में प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पर चर्चा में भागीदारी करने वाले नेता विरोधी दल समेत अन्य सदस्यों को धन्यवाद दिया. कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए यह बजट है. इसके लिए वित्त मंत्री जी और उनकी टीम को बधाई एवं धन्यवाद देते हैं.
वर्ष 2015-16 में हमारा बजट करीब साढ़े तीन लाख करोड़ था. महज पांच साल में पांच लाख 12 हजार करोड़ तक पहुंच गया है. सरकारें लोक कल्याण के लिए सोचती हैं, लेकिन पिछली सरकारों में वह सोच नहीं थी. पिछली सरकारें विपत्ति डालने का काम करती थीं, उनमें स्वार्थ था. अपना बनाना चाहते थे, लेकिन हमारी सरकार में बिना किसी भेदभाव के काम किया जा रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि हमने जब पहला बजट पेश किया था. तब वह बजट प्रदेश के किसानों को समर्पित किया था. 'हे ग्राम देवता नमस्कार तूने सोने चांदी से तो नहीं किया प्यार तूने मिट्टी से किया प्यार'. पिछले डेढ़ दशक में जिस प्रकार से सरकारें चली थीं. उससे देश में छवि प्रदेश की एक अलग तरह से ही बन गयी थी.
देश का जवान जागता है, तो देश चैन की नींद सो पाता है
सीएम योगी ने कहा कि जब देश का जवान जागता है तो देश चैन की नींद सो पाता है. पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त किया. हमें पिछले तीन सालों में करीब एक लाख 20 हजार पुलिस जवानों की भर्ती करने में सफलता मिली है. प्रशिक्षण की क्षमता को दोगुना किया.
इसे भी पढे़ं-बेसिक शिक्षा विभाग में 24 से अधिक अधिकारियों के तबादले, सूची जारी
प्रदेश में किसान और जवान मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाते हैं. किसान विकास करता है, तो जवान सुरक्षा का वातावरण तैयार करता है. उत्तर प्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी पर हमारा पूरा जोर है. हमारी सरकार ने पहले माहौल पैदा किया, सबमें विश्वास पैदा किया. इससे अबतक करीब ढाई लाख का निवेश आया है, लेकिन विपक्ष को यह सब नहीं दिख रहा है. सरकारी बंगलों में बैठकर नहीं दिखेगा. इसके लिए जमीन पर जाना होगा.
सीएम ने कहा कि तकनीक और पर्यटन की दृष्टि से हमें काम करना होगा. अध्यक्ष जी से आग्रह करना चाहूंगा कि हमारे सदस्यों को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाना चाहिए. लोग कहते हैं कि गोरखपुर में केवल टेराकोटा है. गोरखपुर का टेराकोटा कमाल दिखाएगा. आने वाले समय में प्रत्येक घर में टेराकोटा पहुंचेगा. हम चीन से प्रोडक्ट क्यों लेंगे.
दीपोत्सव में जले दीप अयोध्या में बने
हम लोगों ने अयोध्या में पहली बार जब दीपोत्सव किया तो 51 हजार दीप जलाने थे. तब हमें पूरे प्रदेश से दीया एकत्र करना पड़ा था. इस वर्ष हमने जब साढ़े पांच लाख दीपक जलाया, सभी दिए अयोध्या में बने. यह है विकास, यह है बदलाव. सीएम योगी ने स्कूलों में बच्चों को ड्रेस, बैग, जूता मोजा देने के नाम पर भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया.
हर जिले में दो-दो कार्डियक एम्बुलेंस दी गई है. पिछली सरकार ने केंद्र सरकार से यह एम्बुलेंस लेने से ही मना कर दिया था. नेशलन लॉ यूनिवर्सिटी प्रयागराज में अटल जी नाम पर लखनऊ में मेडिकल यूनिवर्सिटी देने जा रहे हैं.
पिछला बजट महिलाओं के कल्याण के लिए समर्पित किया था. मुख्यमंत्री सुमंगला कन्या योजना शुरू की थी. दो लाख से ज्यादा कन्याओं को इस योजना से आच्छादित किया जा चुका है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना. तीन पीएसी का गठन किया गया. 218 कोर्ट शुरू किया गया. यह सब नारी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए किया गया.
बजट में युवाओं के लिए बड़ी योजना है
यह बजट युवाओं को समर्पित है. पौने तीन लाख सरकारी नौकरी दी गई. पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया गया. एक भी भर्ती पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता. इस बजट में युवाओं के लिए बड़ी योजना है.
प्रयागराज कुंभ में 25 करोड़ श्रद्धालु आए, लेकिन एक भी श्रद्धालु पर कोई ठेला वाला भी यह आरोप नहीं लगा सकता कि श्रद्धालुओं ने एक मूंगफली भी उठा ली हो. गाजियाबाद से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पांच करोड़ कांवड़ यात्री निकलते हैं, लेकिन कोई भी यह आरोप नहीं लगा सकता कि कांवड़ यात्री किसी के साथ जबरदस्ती करते हैं.
मथुरा वृंदावन में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है, लेकिन वे श्रद्धालु कोई गड़बड़ी नहीं करते हैं और आप चाहते हैं कि हम ऐसे श्रद्धालुओं के ऊपर लाठी और गोली बरसाएं. प्रदेश का प्रत्येक दिशा में परसेप्शन बदला है. आज पूरे देश में कहीं भी जाएं और यह बताएं कि यूपी विधानसभा के सदस्य हैं तो सम्मान मिलेगा.