मुख्यमंत्री योगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि, बोले- उनकी विचारधारा का करें अनुसरण - उत्तर प्रदेश समाचार
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह प्रखर राष्ट्रवादी थे. उनकी विचारधारा का सभी अनुसरण करें.
मुख्यमंत्री योगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि.
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि के अवसर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह प्रखर राष्ट्रवादी थे. साथ ही डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने चारबाग स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
भारतीय जन संघ के अध्यक्ष रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की हत्या आज ही के दिन 11 फरवरी के दिन मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर की गई थी. 11 फरवरी 1968 के सुबह उनका शव मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर मिला था.