लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार गन्ना किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों ने कोरोना कालखण्ड में अपने परिश्रम से देश की जनता के लिए मिठास उत्पन्न करने का काम किया है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था में गन्ना किसानों के योगदान की सीएम ने सराहना की. उन्होंने गन्ना किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए कहा कि जब तक गन्ना खेतों में रहेगा, तब तक चीनी मिलों का संचालन किया जाएगा.
कोविड के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान
मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से गन्ना किसानों के साथ संवाद किया. उन्होंने कहा कि इस समय देश एक बार फिर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में है. पिछले साल कोरोना संक्रमण के बावजूद गन्ना किसानों के कल्याण और हित को देखते हुए प्रदेश की 119 चीनी मिलों का संचालन सुनिश्चित किया गया. गन्ना किसानों और चीनी मिलों ने कोविड-19 के संघर्ष में सराहनीय योगदान दिया है और एक बार फिर उनके सक्रिय योगदान से हम कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को भी परास्त करने में सफल होंगे. कोरोना हारेगा और देश जीतेगा.
एथनाॅल के उत्पादन को मिला बढ़ावा