लखनऊः सरकार अयोध्या के विकास को और गति देने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां लोकभवन में राम नगरी अयोध्या के विकास को लेकर बैठक की. उन्होंने अयोध्या में संचालित योजनाओं की समीक्षा की और कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार इस ऐतिहासिक नगरी का विकास करने के लिए कृत संकल्पित है. इसी के लिहाज से विकास कार्य कराए जा रहे हैं. सीएम योगी ने विकास से जुड़ी योजनाओं को गति देने के लिए निर्देश दिए हैं.
योजनाबद्ध ढंग से विकास कराए जाएं
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या नगरी का विकास इस प्रकार से किया जाए, जिससे यहां आने वालों को स्तरीय सुविधाएं प्राप्त हो सकें. यातायात की व्यवस्था सुगम हो, इसके लिए सड़कों का चौड़ीकरण कराया जाए. उन्होंने कहा कि अयोध्या नगरी के विकास के सभी कार्य योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से किए जाएं.
अयोध्या के लिए सड़कों का जाल बिछाया जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न दिशाओं से अयोध्या पहुंचने वालों की सुविधा के लिए सड़कों का प्रभावी नेटवर्क तैयार किया जाए. सड़कों के दोनों ओर पेयजल, शौचालय जैसी अन्य व्यवस्थाएं की जाएं. साथ ही, अपने वाहनों से आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थलों पर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया जाए. ताकि लोग सड़क पर वाहन न खड़ा करें. उन्होंने कहा कि बसों की पार्किंग के लिए बड़े बस स्टैण्ड बनाए जाएं.
विश्व के मानचित्र पर अयोध्या महत्वपूर्ण स्थल
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम विश्व के मानचित्र में अत्यन्त महत्वूपर्ण स्थल है. यहां पर्यटन की असीम सम्भावनाएं हैं. प्रत्येक स्तर पर रोजगार के अवसर भी है. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को अयोध्या धाम का भ्रमण कराने के लिए प्रशिक्षित गाइड की व्यवस्था की जाए. भरत कुण्ड, सूर्य कुण्ड तथा नन्दी ग्राम का तेजी से विकास कार्य कराया जाए.