उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन, सीएम योगी ने जताया शोक - लखनऊ ताजा खबर

यूपी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. कमाल खान के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया है.

वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन
वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन

By

Published : Jan 14, 2022, 1:24 PM IST

लखनऊ: यूपी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान इस दुनिया में नहीं रहे. शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उन्हें 30 साल से ज्यादा का अनुभव था. कमाल खान की पत्नी रुचि कुमार भी पत्रकार हैं. उनका एक बेटा है.

कमाल खान पत्रकारिता में अपने अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं. बोलने और लिखने की उनकी अपनी गंगा जमुना शैली थी. फ़ीचर रिपोर्टिंग में वे लाजवाब थे. कमाल खान के निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. 61 साल के कमाल खान अपने परिवार के साथ लखनऊ के बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे.

इसे भी पढ़ें-Up Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य सहित भाजपा के कई बागी विधायक आज सपा में होंगे शामिल

सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया
कमाल खान के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और अन्य नेताओं ने दुख जाहिर किया है. सीएम योगी ने कहा कि उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना है. पत्रकारिता की यह अपूरणीय क्षति है. कमाल चौथे स्तंभ और निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत प्रहरी थे. वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से ट्वीट कर शोक जताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details