उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और अफसरों को दिलाई शपथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को टीम 11 की बैठक में मत्रियों और अधिकारियों को कोरोना से बचाव के लिए सपथ दिलाई. सीएम ने कहा कि हम साफ-सफाई और बचाव से कोरोना की जंग जीतेंगे. इसके लिए सीएम ने अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

By

Published : Oct 8, 2020, 4:31 PM IST

etv bharat
कोरोना से बचाव के लिए शपथ.

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कोरोना से बचाव को लेकर टीम 11 के अधिकारियों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर सीएम ने शपथ में कहा कि आइए, संकल्प लें कि हम सब कोविड-19 के बारे में सतर्क रहेंगे. इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन लें. कोविड से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने के प्रति वचनबद्ध हों.

टीम 11 के अधिकारियों संग बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सदैव, विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर मास्क/फेस कवर पहनने को वचनबद्ध हों. '02 गज की दूरी' की महत्ता को आत्मसात करें. हाथों को नियमित रूप से अच्छी तरह साबुन और पानी से धोने को आदत में शामिल करने का संकल्प लें. साथ ही कहा कि हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे.

इस दौरान सीएम ने कहा कि सभी कंट्रोल सेंटर को पूरी सक्रियता से चलाएं, महानगरों में विशेष सतर्कता बरतें. उन्होंने जनपद लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ और कानपुर नगर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जनपदों में मृत्यु दर में कमी लायी जाए. कोविड अस्पतालों में सीनियर डाॅक्टर्स राउण्ड लेते रहें. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण की दर को नियंत्रित करने में सफलता मिली है. इस सफलता को हर हाल में बनाए रखते हुए संक्रमण को और कम करने के सक्रिय प्रयास निरन्तर जारी रखे जाएं.

10 से 16 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता अभियान
मुख्यमंत्री ने 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 2020 तक स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का एक विशेष अभियान चलाए जाने निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसके तहत कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. एन्टी लार्वा और चूने इत्यादि का छिड़काव हो. इससे डेंगू और अन्य बीमारियों को नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी. उन्होंने स्वच्छता व सैनिटाइजेशन अभियान के साथ जनप्रतिनिधियों को भी जोड़े जाने की बात कही.

सड़क सुरक्षा के प्रति करें जागरूक
मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा के अंतर्गत सभी विभागों से समन्वय करते हुए जनपदों में सड़क और यातायात सुरक्षा के कार्यक्रम संचालित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को वर्ल्ड हैण्ड वाॅश डे होता है. इस सम्बन्ध में जागरूकता के लिए बेसिक, माध्यमिक, प्राविधिक एवं उच्च शिक्षा विभाग से समन्वय बनाते हुए कार्यक्रम किए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किए जाने की कार्ययोजना बनायी जाए. उन्होंने इन्वेस्टर्स समिट के तहत हुए एमओयू तथा निवेश के सम्बन्ध में उद्यमियों और निवेशकों से संवाद और समन्वय बनाते हुए शीघ्र कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए.

निवेशकों से संवाद करके दूर की जा रही हैं समस्याएं
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि तीन वर्गों के तहत निवेशकों से संवाद स्थापित करके समस्याएं दूर की जा रही हैं. पहले वर्ग में वे निवेशक हैं, जिनकी परियोजनाओं का क्रियान्वयन अन्तिम चरण में है. दूसरे वह हैं जिनकी योजनाएं प्रक्रियाधीन हैं और तीसरा वर्ग उन निवेशकों का है जो प्रदेश में निवेश के इच्छुक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details