लखनऊ:देश में कोरोना महामारी का संकट है. इसके कारण लॉकडाउन भी चल रहा है. प्रदेश में सरकार इसके संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पीएम सहित सीएम योगी भी लगातार सबसे घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.
CM योगी ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं, कहा- घर पर ही रहें लोग
हनुमान जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. लॉकडाउन के कारण अपने ट्वीट में उन्होंने सभी देशवासियों से घरों में रहकर ही बजरंगबली का स्मरण, पूजन और प्रार्थना करने की अपील की है.
हनुमान जयंती के मौके सीएम योगी ने ट्वीट कर देशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं. इतना ही नहीं उन्होंने इस मौके पर सभी को घरों में रहकर पूजा-अर्चना करने की अपील की है.
सीएम ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, 'भक्ति, प्रेम एवं समर्पण के प्रतीक बजरंगबली हम सभी को बल, बुद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें ऐसी उनसे प्रार्थना है. घर पर ही रहकर उनका स्मरण करें, पूजन करें व प्रार्थना करें. हनुमान जयंती के इस पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को अनंत शुभकामनाएं, जय बजरंगबली'.