लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश भर में कोरोना की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अलग-अलग जिलों में भ्रमण कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम योगी 22 मई को इटावा और कानपुर जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम दोनों जिलों में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक और अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर इटावा और कानपुर के अधिकारियों ने शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लिया.
डीएम श्रुति सिंह ने सैफई पहुंचकर लिया तैयारियाें का जायजा
इटावा जिले में सीएम के दौरे को लेकर शुक्रवार को डीएम श्रुति सिंह ने सैफई पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सबसे पहले पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचकर वहां की व्यवस्थायें देखी और उसके बाद एथलेटिक्स स्टेडियम पहुंची, जहां पर मुख्यमंत्री का हेलीपेड बनाया जाना है. इसके बाद डीएम मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का अभी अवलोकन किया. इस दौरान उन्हें पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में गंदगी आदि मिलने पर कर्मचारियों को जल्द हटाने के निर्देश दिए. एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज शनिवार को सैफई पहुंचकर मेडिकल कॉलेज सैफई का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की स्थिति का भी जायजा लेंगे. सीएम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार एडिशनल एसपी, सात सीओ, चार कंपनी पीएसी लगाई गई है. वहीं, जोन रेंज से भी फोर्स अलॉट हुआ है. इस सभी की ड्यूटी भी लगा दी गयी है. रूट डायवर्जन की व्यवस्था भी होगी.