उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आज करेंगे इटावा और कानपुर जिले का दौरा - cm yogi visit kanpur

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 मई को इटावा और कानपुर जिले का दौरा करेंगे. दोनों जिलों में सीएम के दौरे को लेकर अधिकारियों ने व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : May 22, 2021, 1:13 AM IST

Updated : May 22, 2021, 9:17 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश भर में कोरोना की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अलग-अलग जिलों में भ्रमण कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम योगी 22 मई को इटावा और कानपुर जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम दोनों जिलों में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक और अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर इटावा और कानपुर के अधिकारियों ने शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लिया.

डीएम श्रुति सिंह ने सैफई पहुंचकर लिया तैयारियाें का जायजा
इटावा जिले में सीएम के दौरे को लेकर शुक्रवार को डीएम श्रुति सिंह ने सैफई पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सबसे पहले पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचकर वहां की व्यवस्थायें देखी और उसके बाद एथलेटिक्स स्टेडियम पहुंची, जहां पर मुख्यमंत्री का हेलीपेड बनाया जाना है. इसके बाद डीएम मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का अभी अवलोकन किया. इस दौरान उन्हें पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में गंदगी आदि मिलने पर कर्मचारियों को जल्द हटाने के निर्देश दिए. एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज शनिवार को सैफई पहुंचकर मेडिकल कॉलेज सैफई का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की स्थिति का भी जायजा लेंगे. सीएम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार एडिशनल एसपी, सात सीओ, चार कंपनी पीएसी लगाई गई है. वहीं, जोन रेंज से भी फोर्स अलॉट हुआ है. इस सभी की ड्यूटी भी लगा दी गयी है. रूट डायवर्जन की व्यवस्था भी होगी.

इटावा में मुख्यमंत्री का निर्धारित कार्यक्रम

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11:15 पर इटावा के सैफई गांव में एथलेटिक्स स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे.
  • दोपहर 12:15 बजे करेंगे मीडिया ब्रीफिंग.
  • 12:30 बजे करेंगे स्थलीय निरीक्षण करेंगे.

कानपुर में कमिश्नर ने लिया तैयारियों का जायजा

कानपुर में 22 मई को सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद पुलिस कमिश्नर असीम अरुण पहुंचे. पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने पुलिस लाइन के हेलीपैड का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियां की जा रही है. सीएम कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे साथ ही साथ महानगर में चल रहे टीकाकरण का जायजा भी करेंगे. मुख्यमंत्री कानपुर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. वहीं, ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जाएंगे.

Last Updated : May 22, 2021, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details