लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नौ सेना से जुड़ा पहले शौर्य संग्रहालय की आधारशिला का शिलान्यास 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रखेंगे. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी है. इस अवसर पर भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल समेत उत्तर प्रदेश शासन व प्रशासन के उच्च अधिकारी भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के आधारशिला के अवसर पर उपस्थित रहेंगे. ज्ञात हो कि राजधानी लखनऊ के शहीद पथ के पास 23 करोड़ की लागत से नौसेना के शौर्य संग्रहालय की स्थापना की जा रही है. इस संग्रहालय की स्थापना होने के साथ ही राजधानी के पर्यटन के क्षेत्र में एक नए पर्यटन स्थल के तौर पर बनाकर पूरे देश में उभेगा. इसके अलावा यह लखनऊ के कई धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के साथ ही आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र भी बनेगा.
रिटायर्ड युद्धपोत आईएनएस गोमती होगा शौर्य संग्रहालय की मुख्य आकर्षण
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस संग्रहालय में भारतीय नौसेना से रिटायर्ड हो चुके युद्धपोत आईएनएस गोमती को स्थापित किया जाएगा. यह इस संग्रहालय का सबसे मुख्य आकर्षण होगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा आईएनसी गोमती से जुड़े सभी उपकरण जैसे मिसाइल, टारपीडो, कैनन तथा अन्य सामानों को भी इस संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा. यह संग्रहालय नौसेना से संबंधित अपनी तरह का देश का पहला संग्रहालय होगा जहां 5 वर्ष पहले के युद्धपोत एवं जलयानों का संग्रहालय होगा.