लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस से बचाव और किए गए लॉकडाउन को लेकर उत्तर प्रदेश के सांसदों से बात करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आवास पर ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे. साथ ही सीएम कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों पर भी सांसदों के साथ चर्चा करेंगे और उनके साथ सरकार की तैयारियां साझा करेंगे.
COVID-19: आज CM योगी सांसदों से करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, जानेंगे उनके क्षेत्र का हाल - कोरोना न्यूज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांसदों से कोरोना वायरस से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करेंगे. वे सांसदों से उनके क्षेत्र का हाल जानेंगे. साथ ही उन्हे आगे इस माहमारी से कैसे निपटना है इसकी जानकारी देंगे.
इस वार्ता में लॉकडाउन के दौरान बचाव कार्य और जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था पर सीएम चर्चा करेंगे. साथ ही सांसदों से भी फीडबैक प्राप्त करेंगे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सरकार के मंत्री भी शामिल हो सकते हैं. मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर घर की लाइट बंद करके दीपक जलाने की अपील पर भी चर्चा होगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले भी विधायकों से बात कर चुके हैं. कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने और सरकार के कामकाज की जानकारी भी दी थी. अब विधायकों की तरह ही सांसदों से भी वार्ता करेंगे. इस दौरान सरकार की तैयारियों से भी उनको अवगत कराएंगे.