मथुरा : धर्म नगरी वृंदावन में गरीब असहाय और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वृंदावन में मथुरा मार्ग स्थित जयपुर मंदिर के सामने नगर निगम की जमीन पर अन्नपूर्णा भवन बनाया जा रहा है. भवन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है. इस भवन में अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से भोजन तैयार किया जाएगा. वहीं, करीब 600 लोग एक साथ बैठकर भोजन कर सकेंगे. अन्नपूर्णा भवन की शुरुआत जुलाई माह में होने की संभावना जताई जा रही है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इसके लोकार्पण के कयास लगाए जा रहे हैं.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा योजना के तहत धार्मिक नगरी वृंदावन में मथुरा मार्ग स्थित जयपुर मंदिर के समीप अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया गया है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं, गरीब, असहाय लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए बनवाया गया है. अन्नपूर्णा भवन को कार्यदायी संस्था मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार कराया गया है जिसका निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा है. इस भवन में अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से भोजन तैयार किया जाएगा. करीब 600 लोग एक साथ बैठकर भोजन कर सकेंगे. अन्नपूर्णा भवन की शुरूआत जुलाई माह में होने की संभावना है. इसे देखते हुए भवन का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेने का क्रम भी चल रहा है.