उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वृंदावन में श्रद्धालुओं को मिलेगा भर पेट भोजन, सीएम करेंगे अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण - Annapurna Bhawan Construction

मथुरा आने वाले श्रद्धालुओं और गरीब असहाय लोगों को भरपेट भोजन उपलब्द कराने के उद्देश्य से मथुरा स्थित जयपुर मंदिर के सामने अन्नपूर्णा भवन बनाया जा रहा है.

etv bharat
अन्नपूर्णा भवन का जायजा

By

Published : May 29, 2022, 7:17 PM IST

मथुरा : धर्म नगरी वृंदावन में गरीब असहाय और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वृंदावन में मथुरा मार्ग स्थित जयपुर मंदिर के सामने नगर निगम की जमीन पर अन्नपूर्णा भवन बनाया जा रहा है. भवन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है. इस भवन में अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से भोजन तैयार किया जाएगा. वहीं, करीब 600 लोग एक साथ बैठकर भोजन कर सकेंगे. अन्नपूर्णा भवन की शुरुआत जुलाई माह में होने की संभावना जताई जा रही है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इसके लोकार्पण के कयास लगाए जा रहे हैं.

अन्नपूर्णा भवन का जायजा

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा योजना के तहत धार्मिक नगरी वृंदावन में मथुरा मार्ग स्थित जयपुर मंदिर के समीप अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया गया है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं, गरीब, असहाय लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए बनवाया गया है. अन्नपूर्णा भवन को कार्यदायी संस्था मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार कराया गया है जिसका निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा है. इस भवन में अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से भोजन तैयार किया जाएगा. करीब 600 लोग एक साथ बैठकर भोजन कर सकेंगे. अन्नपूर्णा भवन की शुरूआत जुलाई माह में होने की संभावना है. इसे देखते हुए भवन का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेने का क्रम भी चल रहा है.

यह भी पढ़ें- महिंद्रा ग्रुप में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से ठगे 99 हजार

सीईओ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद नागेंद्र प्रताप ने बताया कि वृंदावन में एक अन्नपूर्णा भोजनालय स्थल बनाया जा रहा है. इसमें वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त में भोजन उपलब्ध होगा. उसका शुभारंभ अगले महीने संभावित है. इसी संबंध में व्यवस्थाएं देखी गईं हैं कि कैसे और क्या व्यवस्थाएं होंगी. इस संदर्भ में विचार कर आगे की तैयारी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details