लखनऊ : 10 मार्च 2022 को मिली जीत के बाद उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार का गठन 25 मार्च 2022 को हुआ था. पिछले साल 25 मार्च को सरकार के मंत्रिमंडल का भी गठन हो गया था. अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्रिमंडल में बंटवारा कर दिया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीत दर्ज करके दोबारा मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त किया था. इसी मौके की एक साल पूरा होने पर शनिवार को पूरे उत्तर प्रदेश में सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी. राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औऱ दोनों डिप्टी सीएम लोक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी बात रखेंगे, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मंत्री प्रेस वार्ता करेंगे. बता दें कि अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होना है और उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी परीक्षा है.
योगी सरकार का पूरा हुआ एक साल, जीत थी बेमिसाल, आज पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड - विधानसभा चुनाव
भारतीय जनता पार्टी ने 10 मार्च 2022 के विधानसभा चुनाव में इतिहास रचा था. उत्तर प्रदेश सरकार का गठन 25 मार्च 2022 को हुआ था. यूपी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सीएम योगी शनिवार को लोकभवन में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
उत्तर प्रदेश की जनता ने 10 मार्च 2022 को फिर से भाजपा को चुना था. कई वर्षों बाद उत्तर प्रदेश में किसी सीएम की अगुआई में दोबारा सरकार लौटी थी. भाजपा गठबंधन ने 274 सीटें जीती थीं. सपा 100 का आंकड़े से कुछ ही आगे पहुंच पाई थी. सीधी लड़ाई में जहां भाजपा को 45% से अधिक वोट मिले थे. वहीं, दूसरे नंबर पर रहा सपा गठबंधन 36% वोट हासिल कर सका था. भाजपा के कई नेताओं ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. साहिबाबाद सीट से सुनील कुमार शर्मा ने तो सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए थे. वह 2 लाख 14 हजार 835 वोटों के अंतर से विजयी हुए थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर सीट से 1.04 लाख से अधिक सीट दर्ज की थी.
भाजपा की उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी जीत का शनिवार को एक साल पूरा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी ने 10 मार्च 2022 को हुई मतगणना में दोबारा योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया था. 25 मार्च 2022 को सरकार का शपथ ग्रहण हुआ था और मंत्रिमंडल का गठन किया गया था. प्रदेश की जनता ने भाजपा को लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का अवसर दिया था. इस मौके पर कई पूर्वानुमान को भाजपा ने दरकिनार करते हुए उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अपनी प्रचंड जीत दोहराई थी. पिछले साल आज ही के दिन अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 65 हजार लोग जमा हुए थे.
यह भी पढ़ें : नगर निगम लखनऊ में फुटपाथ और सड़कों पर कार बाजार, फिर भी अधिकारी लाचार