उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: योगी के आयोजन में कोरोना का खलल, तीन साल पर प्रेस वार्ता कर उपलब्धियां गिनाएंगे योगी

19 मार्च को यूपी सरकार तीन साल पूरे करने जा रही है. इस अवसर पर योगी कार्यक्रमों का आयोजन कर सरकार की उपलब्धियां गिनाने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर कई कार्यक्रमों को स्थागित कर दिया है. वहीं योगी आदित्यनाथ लोक भवन में प्रेसवार्ता कर सरकार की तीन की उपलब्धियां गिनाएंगे.

etv bharat
तीन साल पूरे होने पर सरकार गिनाएंगी उपलब्धियां

By

Published : Mar 18, 2020, 3:18 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 19 मार्च को अपने तीन साल पूरे कर रहीं हैं. सरकार तीन साल के अवसर पर बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश की जनता को अपनी उपलब्धियां गिनाने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते योगी सरकार ने अपने सारे आयोजन स्थगित कर दिए हैं. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन में प्रेस वार्ता कर सरकार की तीन साल की उपलब्धियां गिनाएंगे. इस प्रकार से कोरोना वायरस ने योगी सरकार के आयोजन में खलल डाल दिया है.

मामले की जानकारी देते हुए संवाददाता
बुधवार को 11 बजे करेंगे योगी आदित्यनाथ प्रेस वार्ताकोरोना वायरस ने आम लोगों की जिंदगी को ही परेशानी में नहीं डाला है बल्कि सरकार भी आफत में पड़ गई है. उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार पूरे प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चला रही है. कोरोना वायरस को लेकर सभी सरकारी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. सरकार अपने तीन साल की उपलब्धियां गिनाने के लिए प्रदेश मुख्यालय पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने वाली थी, लेकिन यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. बुधवार की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन में प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. वहीं सरकार के मंत्री जिलों में जाकर प्रेस वार्ता कर सरकार के कामकाज के बारे में लोगों को बताएंगे.

योगी करेंगे पुस्तिका का विमोचन, गिनाएगें तीन साल की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर पुस्तिका का विमोचन करेंगे. यह पुस्तिका प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों की अलग-अलग प्रकाशित कराई गई है. विधानसभा स्तर पर प्रकाशित कराई गई इन पुस्तिकाओं में योगी सरकार के तीन साल के कामकाज के साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी शामिल हैं. इसके अलावा विधायकों द्वारा क्षेत्र में करवाए गए कार्यों का विवरण भी इसमें शामिल किया गया है. उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब विधानसभा स्तर पर सरकार पुस्तिका प्रकाशित करवा कर जनता को यह बताने जा रही है कि उसने पिछले तीन वर्षों में क्या-क्या कार्य किए हैं.




ABOUT THE AUTHOR

...view details