लखनऊः राजधानी में बीजेपी किसान सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. 26 सितंबर को शहीद पथ के पास इसका आयोजन किया जाएगा. इस किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश कार्यालय बीजेपी किसान मोर्चा में शनिवार को प्रदेश किसान मोर्चा कमेटी की बैठक हुई. किसान सम्मेलन में उत्तर प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा से किसान आकर प्रदेश सरकार के किसानों के हित में किए गए कामों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सम्मान करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने बताया कि किसान सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे. विशिष्ठ अतिथि के रूप में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और गन्ना मंत्री सुरेश राणा रहेंगे.