उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly : सीएम योगी ने शिवपाल यादव का नाम लेकर अखिलेश यादव पर कसे तंज, चच्चू कहकर किया संबोधित - मानसून सत्र का आखिरी दिन

यूपी विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान अलग ही नजारा था. सीएम योगी ने शिवापाल यादव को चच्चू कहते हुए अखिलेश यादव पर जमकर हमले किए. प्रतिवाद के दौरान सीएम योगी सीधे अखिलेश यादव से मुखातिब होने के बजाय शिवपाल यादव के नाम का ही सहारा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 11, 2023, 7:58 PM IST

सीएम योगी ने शिवपाल यादव का नाम लेकर अखिलेश यादव पर कसे तंज. देखें खबर

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सदन में भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव को चच्चू कहकर संबोधित करते हुए नजर आए. उन्होंने शिवापल यादव का नाम लेकर भतीजे अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया. मुख्यमंत्री को जब भी अखिलेश यादव पर कोई हमला करना होता वे सबसे पहले चाचा शिवपाल की ओर रुख कर देते. आखिरकार शिवपाल सिंह यादव का दर्द उभरा और जवाब दिया. योगी ने शिवपाल से कहा कि आप अखिलेश को समझते नहीं थे... इसको लेकर शिवपाल बोले कि अरे पहले यह इंजीनियर बन गया, बाद में मुख्यमंत्री क्या हम समझाते.

सीएम योगी ने शिवपाल यादव का नाम लेकर अखिलेश यादव पर कसे तंज.


सदन में अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत कम मौके पर अखिलेश यादव से सीधे संपर्क किया. उनको जो भी बात अखिलेश यादव से कहनी होती थीं वह चाचा शिवपाल यादव से कहते रहे. उन्होंने अपने दो घंटे से अधिक के भाषण में कम से कम 10 बार शिवपाल सिंह यादव से मुख़ातिब होते हुए. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसा. एक बार तो उन्होंने शिवपाल सिंह यादव से यहां तक कह दिया कि 2027 से पहले आप कोई फैसला कर लीजिए वरना यह आपको पूरी तरह से किनारे कर देंगे. बीच-बीच में भारतीय जनता पार्टी के विधायक यह कहते भी सुने गए कि आप इधर आ जाइए.

सीएम योगी ने शिवपाल यादव का नाम लेकर अखिलेश यादव पर कसे तंज.


एक मुद्दे पर बोलते हुए जब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री को टोका तो मुख्यमंत्री ने शिवपाल सिंह यादव से कहा कि आपने इनको कुछ सिखाया नहीं है. तब शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पहले तो यह इंजीनियर बन गए और बाद में मुख्यमंत्री, मैं क्या सिखाता उनको. एक बार मुख्यमंत्री ने उनसे यह भी कहा कि आपके मित्र देखिए इनके साथ तो अब हमारे साथ आ गए हैं. इनको भी किनारे किया गया था. आप भी सोचो अपने बारे में. यह आपके बारे में कुछ नहीं सोचते हैं.

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने सदन में नेता प्रतिपक्ष के आरोपों का दिया करारा जवाब, गिनाए किसान हित में उठाए गए कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details