लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राजधानी में योजना भवन के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नन्दन बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्व बहुगुणा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित एक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्मृति ग्रंथ 'हेमवती नन्दन बहुगुणा' का विमोचन किया. कार्यक्रम के दौरान हेमवती नन्दन बहुगुणा के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया.
CM योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नन्दन बहुगुणा की प्रतिमा का किया अनावरण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के योजना भवन में आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की शृंखला में प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, विधायी एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह), महापौर संयुक्ता भाटिया, यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत माता के महान सपूत एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हेमवती नन्दन बहुगुणा जी का व्यक्तित्व हिमालय की तरह विराट और बहुआयामी था. देश के विकास एवं लोकतंत्र की मजबूती के लिए वह हमेशा खड़े रहे. लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए उन्होंने अपना पद भी त्याग दिया. देश की आजादी के लिए उन्होंने उल्लेखनीय योगदान किया. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान प्रयागराज में उन्होंने युवाओं को नेतृत्व प्रदान किया. वर्तमान प्रदेश सरकार उनकी स्मृतियों को संजोने का कार्य कर रही है.
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश को परिवारवाद और जातिवाद से मुक्त करेंगे : दिनेश शर्मा