उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एएन-32 हादसा: वायुसेना कर्मी पुताली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि - cm yogi

जोरहाट एयरबेस से अपने दल के साथ अरुणांचल के मेनचुक के लिए रवाना हुए पुताली विमान हादसे में शहीद हो गए. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विमान में सवार पुताली समेत सभी वायुसेना कर्मियों को ट्वीट कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है.

पुताली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि.

By

Published : Jun 13, 2019, 9:47 PM IST

लखनऊ: असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद लापता हुए भारतीय वायुसेना के विमान में भौली निवासी पुताली भी सवार थे. विमान एएन-32 के क्रैश होने की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं शहीद हुए पुताली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीटकर श्रद्धांजलि दी है.

सीएम योगी ने दी शहीद पुताली को श्रद्धांजलि

  • दरअसल पुताली 03 जून को असम के जोराहाट एयरबेस से अपने दल के साथ एक माह की ट्रेनिंग के लिए अरुणांचल के मेनचुक के लिए रवाना हुए थे.

  • मेनचुक पहुंचने से पहले ही विमान रास्ते में क्रैश हो गया.
  • विमान में पुताली के साथ कुल 13 लोग सवार थे.
  • विमान में सवार वायुसेना कर्मियों के शहीद होने की सूचना पर पुताली के भौली गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विमान में सवार सभी वायुसेना कर्मियों को ट्वीट कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है.
  • विधायक अविनाश त्रिवेदी भी वायुसेना कर्मी के घर पहुंचे और शोक व्यक्त कर परिवार वालों को ढांढस बधाया.
  • बड़े भाई मुन्नीलाल ने बताया कि उनका भाई 08 अप्रैल को घर छुट्टी पर आया था.
  • एक जून को घर फोन करके बताया था कि वह असम से अरुणांचल के मेनचुक एक माह की ट्रेनिंग के लिए जा रहा है.
  • जिसके बाद से परिवार से कोई बात नहीं हो सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details