उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1 करोड़ 91 लाख बच्चों के खातों में सीएम योगी ने ट्रांसफर किए 1200 रुपये - यूपी बेसिक शिक्षा विभाग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) में डीबीटी के माध्यम से छात्र के अभिभावकों को यूनिफॉर्म खरीदने के लिए 1200 रुपये ट्रांसफर किए. साथ ही स्कूलों को स्वच्छता पुरस्कार भी देंगे.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 1, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Aug 1, 2022, 7:06 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले 1 करोड़ 91 लाख बच्चों के अभिभावकों के खातों में 1200 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है. इस पैसे से बच्चों के लिए न केवल यूनिफॉर्म खरीदा जाएगा, बल्कि उनकी स्टेशनरी का खर्च भी उठाया जाएगा.

राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में सोमवार को इसकी शुरुआत की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी से दुनिया तबाह हुई है. प्रत्येक व्यक्ति इस महामारी से प्रभावित हुआ. लॉक डाउन के दौरान स्कूल बंद हो गए.

स्कूलों की स्थिति बदली
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों से संवाद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले स्कूलों की स्थिति बेहतर नहीं थी. स्कूलों में भवनों पर पेड़ और झाड़ी उगी थी. 2017 में कही स्कूल भवन नहीं थे, तो कही शिक्षक नहीं थे. पहले अभिभावक अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल भेजना सही समझते थे. आज हम सब के प्रयास से हमारे स्कूलों में बच्चे बढ़े हैं.

शिक्षकों की भर्ती पर बोले सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने 1.62 लाख शिक्षकों की भर्ती की. ऑपरेशन कायाकल्प से विद्यालयों की तस्वीर बदली. बड़े पैमाने पर बच्चे नंगे पैर स्कूल आते थे. अब तस्वीरें बदली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों में आदर का भाव पैदा करना है. देश के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी पैदा करना है. विद्यालय के लिए धार्मिक स्थल जैसा भाव होना चाहिए. एक भी बच्चा स्कूल जाने से न बचे.

यह भी पढ़ें:CM योगी ने बदले लखनऊ-कानपुर पुलिस कमिश्नर, शिरोडकर और जोगदंड को मिली जिम्मेदारी

विद्यांजलि कार्यक्रम की हुई शुरुआत
इस अवसर पर प्रदेश सरकार की तरफ से विद्यांजलि कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. मुख्यमंत्री की तरफ से विद्यांजलि पोर्टल लांच किया गया. इसके माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल को गोद लेकर अपनी सहायता उपलब्ध करा सकता है.

नामांकन के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे सीएम योगी
यूपी विधान परिषद की दो सीटों के लिए होने वाले चुनाव (Vidhan Parishad UP Election 2022) के लिए आज नामांकन के अंतिम दिन भाजपा के दो और सपा का एक प्रत्याशी का नाम दाखिल किया जाएगा. भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे. वहीं, सपा प्रत्याशी के नामांकन के अवसर पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव उपस्थित रहेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम को प्रदेश में सूखे की स्थिति की समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही इससे निपटने के लिए सम्बंधित विभागों को दिशा निर्देश देंगे. इसके अलावा आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में वे प्रेजेंटेशन कार्यक्रम में रहेंगे. इसके साथ ही, नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के संबंध में सीएम प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


Last Updated : Aug 1, 2022, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details