उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- अखिलेश यादव ही नहीं चाहते जेल से बाहर निकलें आजम खान - गजवा-ए-हिंद का सपना

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एएनआई को दिए गए साक्षात्कार में यह कहकर सबको चौंका दिया कि आजम खान जेल से बाहर आएं यह खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ही नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आजम बाहर आए तो अखिलेश की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव ईमानदारी से बताएं कि वे क्‍या चाहते हैं?

lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  दूसरे चरण का मतदान आज  Voting for the second phase  UP assembly elections 2022  यूपी विधानसभा चुनाव  Second Phase Election  UP Election 2022  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  जेल से बाहर निकलें आजम खान  अखिलेश यादव नहीं चाहते
lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll दूसरे चरण का मतदान आज Voting for the second phase UP assembly elections 2022 यूपी विधानसभा चुनाव Second Phase Election UP Election 2022 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेल से बाहर निकलें आजम खान अखिलेश यादव नहीं चाहते

By

Published : Feb 14, 2022, 9:39 AM IST

Updated : Feb 14, 2022, 10:54 AM IST

लखनऊ:सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एएनआई को दिए गए साक्षात्कार में यह कहकर सबको चौंका दिया कि आजम खान जेल से बाहर आएं यह खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ही नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आजम बाहर आए तो अखिलेश की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव ईमानदारी से बताएं कि वे क्‍या चाहते हैं? उन्होंने आगे कहा कि वैसे आजम खान का मामला न्‍यायालय में लंबित है. इसमें राज्‍य सरकार का कोई दखल नहीं है. राज्‍य सरकार सिर्फ कोर्ट की ओर से पूछे जाने पर सही तथ्‍य सामने रख देती है. इधर, एक अन्‍य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि नए भारत में विकास सबका होगा, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं. सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है. नया भारत संविधान के अनुरूप चलेगा, शरीयत के अनुरूप नहीं. मैं स्पष्टता से कह सकता हूं कि गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा.

चुनाव के समय विपक्ष से जुड़े लोगों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसि‍यों की कार्रवाई पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अखिलेश जी के खानदान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला है, क्या ये भाजपा की सरकार के समय हुआ था? 2013 में तो भाजपा की सरकार भी नहीं थी. इनके खिलाफ और भी बहुत सारे मामले हैं. क्या ये भाजपा के कारण हुआ है? हालांकि, जब हिजाब विवाद पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप चलनी चाहिए. हमारी व्यक्तिगत आस्था और पसंद-नापसंद हम देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते हैं. क्या मैं यूपी में सभी कर्मचारियों या लोगों को बोल सकता हूं कि आप भी भगवा धारण करें? स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इसे भी पढ़ें - UP Election 2022: वोटरों में दिख रहा उत्साह, कतार में खड़े होकर कर रहे बारी का इंतजार

विपक्ष के ठोको राज के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून का भय हर उस व्यक्ति के मन में होना चाहिए, जो सुरक्षा के लिए खतरा है. यही फर्क है कि यूपी में 2017 के पहले हर 3-4 दिन के अंदर एक बड़ा दंगा होता था, महीनों तक कर्फ्यू रहता था, अराजकता चरम पर थी और गुंडागर्दी होती थी. उन्होंने कहा कि मैंने 80 बनाम 20 की बात की थी. 80% भाजपा के साथ होंगे और 20% हमेशा विरोध करते हैं और विरोध करेंगे. हमने जाति, मत, मज़हब की बात नहीं की थी. 80% वो लोग जो हमेशा प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों का समर्थन करते हैं और 20% वो लोग जिन्हें हमेशा विरोध करना है. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति के एजेंडे को बदला है.

पहले जाति, मत, मजहब और परिवार के इर्द-गिर्द बनी भारत की राजनीतिक व्यवस्था में आज विकास, सुशासन, गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाएं चर्चा का विषय हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के बाद स्थिति साफ होती जा रही है, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा यूपी में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 14, 2022, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details