लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जन्माष्टमी के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन और I.N.D.I.A. गठबंधन का बिना नाम लिए आड़े हाथ लिया. सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म सत्ता परजीवियों से नहीं मिटने वाला है. उन्होंने कहा कि जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं डिगा था कंस की हुंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से, उस सनातन धर्म को कोई क्या मिटा पाएगा.
सीएम योगी ने कहा कि ईश्वर को मिटाने वाला मिट गया. 500 साल पहले सनातन का अपमान हुआ. आज अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. विपक्ष तुच्छ राजनीति करने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष भारत की प्रगति में व्यवधान पैदा करने की कोशिश कर रहा है. हर काल में सत्य को झुठलाने का प्रयास हुआ है. क्या रावण ने झुठलाने का प्रयास नहीं किया था? उससे पहले हिरण्यकश्यप ईश्वर की और सनातन धर्म की अवमानना करने का प्रयास नहीं किया था? क्या कंस ने ईश्वरीय सत्ता को चुनौती नहीं दी थी? ईश्वरीय सत्ता को चुनौती देने वाले आज क्या कर रहे हैं, उनकी स्थिति क्या है? सब कुछ मिट गया। कुछ नहीं बचा। जैसे सत्य है, शाश्वत है। वैसे ही सनातन धर्म भी सत्य और शाश्वत है.
सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार के रूप में श्रीकृष्ण का जन्म धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना के लिए हुए था. पांच हजार वर्षों से लगातार भगवान श्रीकृष्ण की आदर्श प्रेरणा भारत समेत पूरी दुनिया के मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रही है. भारत के अंदर जब भी अत्याचार और अन्याय हुआ, तो हमारे ईश्वरीय अवतारों ने एक विशिष्ट प्रकाश पुंज के रूप में समाज का मार्गदर्शन किया.